


नारायणपुर – भवानीपुर थाना क्षेत्र के एनएच 31 नारायणपुर चौक पर सोमवार की देर रात्रि रामुचक बलाहा निवासी दिव्यांग उदय सिंह के पान दुकान की गुमटी तोड़कर पान मसाला,सिगरेट,बिस्किट,गुटका,अगरबत्ती समेत अन्य समान अज्ञात चोरों द्वारा चोरी का मामला प्रकाश में आया है.घटना को लेकर पीड़ीत दिव्यांग व्यवसाई उदय सिंह ने भवानीपुर ओपी में आवेदन देते हुए करीब चार हजार रूपए की समान का चोरी का आरोप लगाते हुए कानुनी कार्यवाई के साथ न्याय की मॉग की है.
