


नवगछिया के परवत्ता थाना के खगड़ा चौक स्थित वैभव होटल के पास पान दुकानदार के अपहरण कर हत्या मामले में आरोपित ने नवगछिया न्यायालय में आत्मसमर्पण किया. आरोपित झंडापुर निवासी सनोवर है. न्यायालय ने आरोपित को जेल भेज दिया. ज्ञातव्य हो कि 18 मई को परबत्ता थाना क्षेत्र के खगड़ा चौक स्थित वैभव होटल के पास से पहले तो एक पान दुकानदार का अपहरण किया गया, फिर होटल से करीब सौ मीटर दूर रोड किनारे ईंट-पत्थर से कूच कर उसकी हत्या कर शव को फेंक दिया गया. 19 मई की शाम पुलिस ने दुकानदार का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल नवगछिया भेज दिया. मृतक झंडापुर शेखटोला निवासी मो फारूक के पुत्र महताब के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गई. जिसमें मु. सनोवर को नामजद आरोपित बनाया गया है.

