


गोपालपुर – पिछले दिनों सैदपुर पंचायत के वीरनगर में आग लगने से कई घर जल कर राख हो गये थे. सामाजिक कार्यकर्ता वीरनगर निवासी शिवराम राय ने अपने निजी कोष से पांच अग्निपीडितों क्रमश: सत्यनारायण कुमर, उमेश कुमर, डोमी कुमर, कामो पंडित व देवो पंडित के घर अपने निजी कोष से बनवाये.
