बिहार: प्रखंड क्षेत्र के पंचमुखी हनुमान मंदिर परिसर से मंगलवार की सुबह श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ और श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव की भव्य शुरुआत हुई। इस अवसर पर 501 महिला और कन्याओं ने कलश शोभा यात्रा निकाली, जो पंचमुखी हनुमान मंदिर से शुरू होकर नारायणपुर गांव और मधुरापुर होते हुए मधुरापुर गंगा जहाज घाट पहुंची।
वहां वैदिक मंत्रोच्चार के बीच गंगा जल से कलशों को भरा गया। राधे-राधे और जय श्री कृष्ण के जयघोष के बीच शोभायात्रा कार्यक्रम स्थल पर पहुंची, जहां विधि-विधान से कलश स्थापना पूजन किया गया।
मंगलवार से शुरू हुए इस आयोजन में उज्जैन से पधारीं कथावाचिका महामण्डलेश्वर अन्नपूर्णा गिरी उर्फ वर्षा नागर द्वारा संगीत मय प्रवचन प्रतिदिन दोपहर 3 बजे से होगा। प्रथम दिवस के कार्यक्रम का उद्घाटन स्थानीय विधायक ई. शैलेंद्र ने फीता काटकर किया।
यह आयोजन अगले सात दिनों तक चलेगा, जिसमें भक्तजन श्रीमद् भागवत कथा का श्रवण कर सकते हैं।