भागलपुर/ निभाष मोदी
194 बूथों पर 74% लोगों ने अपने मताधिकार का किया प्रयोग
भागलपुर,नगर निकाय के पहले चरण में भागलपुर जिले के पांच नगर पालिका में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुबह 7 बजे से मतदान की प्रक्रिया प्रारंभ हुई जो संध्या 5 बजे समाप्त हो गई | इस दौरान सुल्तानगंज नगर परिषद, नवगछिया नगर परिषद, और जिले में पहली बार बनाए गए तीन नगर पंचायत पीरपैंती, अकबरनगर और कहल गांव में पहली बार 3 ईवीएम से वोटिंग की प्रक्रिया कराई गई | जिसमें मतदाताओं ने मुख्य पार्षद ,उप मुख्य पार्षद और पार्षद के लिए मतदान किया |
5 नगरपालिका क्षेत्र में कुल 95 वार्डों के लिए मतदान कराई गई जिसमें 194 बूथों पर एक लाख ,37 हजार 793 मतदाताओं में से लगभग 74% लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग करते हुए 1207 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला ईवीएम में बंद कर दिया | पहली बार ईवीएम से मतदान कर रहे मतदाता मतदान के प्रति काफी उत्साहित दिखे | सुबह से ही मतदान केंद्र पर पुरुष मतदाताओं के साथ-साथ महिलाओं की भी लंबी कतार देखी गई | एक और जहां मतदाता विकास को प्राथमिकता देते हुए मतदान करने की बात करते दिखे वहीं पुलिस पदाधिकारी निष्पक्ष शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराए जाने को लेकर लगातार मतदान केंद्रों का जायजा लेते दिखे |