बिहपुर: पुलिस जिला नवगछिया जदयू जिलाध्यक्ष त्रिपुरारी कुमार भारती व महासचिव सह बिहपुर प्रखंड प्रभारी पुष्पक कुमार सिंह की मौजूदगी में ग्राम संसद व सद्भाव की बात कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बिहपुर प्रखंड जदयू अध्यक्ष मनोज कुमार लाल के संयोजन व संचालन में आयोजित इस बैठक की अध्यक्षता धरमपुररत्ती में पंचायत अध्यक्ष महेश्वर दास,लत्तीपुर दक्षिण में अविनाश निंकुंज,लत्तीपुर उत्तर में मालिक मंडल,बभनगामा में सुबाष सिंह एवं बिहपुर दक्षिण में पंचायत अध्यक्ष लखन दास ने किया। इस कार्यक्रम के माध्यम से सरकार के किए गए उपलब्धियों को हर पंचायत के घर-घर तक पहुंचाना और इसकी चर्चा करना है।
इस कार्यक्रम के वक्ता के रूप में जिलाध्यक्ष श्री भारती व प्रखंड प्रभारी पुष्पक सिंह ने कहा कि सात निश्चय के तहत हमारे नेता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हर घर नल जल और पक्की नालियां का लक्ष्य भी सफलतापूर्वक पूरा किया है। दहेज प्रथा और बाल विवाह जैसे कोढ़ से समाज को मुक्त करने की मुहिम शुरू हुई। वही प्रखंड प्रभारी शाहीद रजा ने कहा कि मुख्यमंत्री ने साइकिल योजना,पोशाक योजना,कन्या उत्थान योजना, स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, उद्यमी योजना,जीविकोपार्जन योजना एवं राज्य के सभी वृद्धजनों के लिए पेंशन आदि योजना के माध्यम से गरीब एवं असहाय लोगों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दिखाई। इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में महिला व पुरूष पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं की सक्रिय उपस्थिति थी।