बिहपुर – सोमवार को बिहपुर डाकबंगला परिसर में प्रखंड सरपंच संघ की बैठक का आयोजन किया गया.बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष प्रमोद उर्फ लालू सिंह व संचालन सरपंच अशोक गोस्वामी ने किया.बैठक में जिलाध्यक्ष ब्रजेश चौधरी ने बताया
भागलपुर जिला पंच-सरपंच संघ अपने 11 सूत्री मांगों को लेकर भागलपुर में समाहर्ता कार्यालय प्रांगण में पांच अगस्त को धरना को देगा. सरपंचों ने कहा कि सरकार सशक्त ग्राम कचहरी बनाने के दावे तो करती है.मगर धरातल सभी चीजे शून्य की स्थिति में है. पूर्ववर्ती सरपंचों ने निर्वाचित हुए नए सरपंचों को सालभर से.
अधिक समय बीत जाने के बाद भी प्रभार नहीं सौंपा हैं.ग्राम कचहरी का संचालन कराने हेतू भवन तक कई पंचायतों में सरपंचों को नहीं है.बैठक में उपाध्यक्ष सह सरपंच लालमोहन राय,मु.असदउद्दीन उर्फ सुल्तान किंग,राजकिशोर कुमार,मु.रियाज,बेबी देवी आदि समेत अन्य कई सरपंच व पंच आदि मौजूद थे.