बिहपुर:पांच सूत्री मांगों के समर्थन में बिहार राज्य आंगनबाड़ी संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले सेविका-सहायिकाओं का धरना पांचवे दिन भी जारी रहा।बिहपुर बाल विकास परियोजना कार्यालय के समक्ष धरना पर बैठी प्रखंड संघ की अध्यक्ष शांति देवी ने बताया कि धरना का समापन तो 13 को हो जाएगा।लेकिन हमारा अनिश्चितकालीन आंदोलन जारी रहेगा।
वहीं प्रखंड संघ की सचिव चंदन देवी,कोषाध्यक्ष मीना देवी,महासचिव अर्चणा देवी समेत सहायिका रहमती व सुनीता आदि ने बताया कि हमारी पांच सूत्री मांगों में हमारा प्रोत्साहन राशि दस हजार करने,सुप्रीम कोर्ट के आदेश के आलोक में बिहार में भी ग्रेच्युटी भुगतान कराने,केंद्र हमें सरकारीकर्मी का दर्जा देते हुए ग्रुप सी व डी श्रेणी में समायोजित किया जाए आदि शामिल है।ज्ञात हो कि अपने मांगों के समर्थन में इनका धरना 29 सितंबर से ही जारी है।