


नवगछिया – तेतरी निवासी परमेश्वर झा का अंतिम संस्कार बुधवार को नजदीकी गंगा घाट पर किया गया. स्व झा के नाती और प्रीति झा के पुत्र अमन झा ने दी है. बड़ी संख्या में ग्रामीण उनके अंतिम यात्रा में शामिल हुए. मालूम हो कि श्री झा पेंशनर समाज नामक संगठन में लंबे समय तक सक्रिय रहे थे.
