नवगछिया : जदयू प्रखंड प्रभारी पुष्पक कुमार सिंह के नेतृत्व में ग्राम खगड़ा में पंचायत स्तरीय कमेटी की समीक्षा बैठक का आयोजन हुआ. बैठक में पंचायत अध्यक्ष पवन झा और कमेटी के सदस्य पंकज कुमार साहू, बिंदेश्वरी रजक, ओमप्रकाश मंडल, अरुण सिंह, पप्पू सिंह, विलक्षण मंडल, अर्जुन मंडल, अशोक सिंह सहित अन्य उपस्थित रहे. बैठक के दौरान पंचायत स्तर पर चल रहे विकास कार्यों का जायजा लिया गया और कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई. विशेष रूप से खगड़ा आयुर्वेदिक अस्पताल में डॉक्टरों की नियुक्ति का मामला प्राथमिकता से उठाया गया.
सदस्यों ने इस विषय पर त्वरित कार्रवाई की मांग की. बैठक में बिहार के माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार को उनके द्वारा किए गए अद्वितीय कार्यों और बिहार के विकास में उनके योगदान के लिए भारत रत्न से सम्मानित करने पर भी विचार-विमर्श हुआ. कमेटी के सदस्यों ने सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर इस मांग को आगे बढ़ाने की बात कही. प्रखंड प्रभारी पुष्पक कुमार सिंह ने पंचायत के कार्यों की सराहना की और आश्वासन दिया कि सभी मुद्दों पर प्रशासनिक स्तर पर जल्द से जल्द कार्रवाई की जाएगी. यह बैठक न केवल पंचायत के विकास कार्यों की दिशा में एक कदम थी, बल्कि सामाजिक और प्रशासनिक समर्पण का भी उत्कृष्ट उदाहरण प्रस्तुत करती है.