- नवगछिया में एसपी ने मासिक अपराध गोष्ठी में किया अपराध समीक्षा
नवगछिया – नवगछिया के एसपी सुशांत कुमार सरोज ने मासिक अपराध गोष्ठी में थानाध्यक्ष समेत विभिन्न पुलिसकर्मियों को आवश्यक निर्देश दिए हैं. एपी ने कहा कि नवगछिया पुलिस पंचायत चुनाव शांति पूर्ण ढंग से आयोजित हो उसके लिये तैयारी शुरू कर चुकी है.
फरार अपराधियों को गिरफ्तार करने का निर्देश दिया गया है जबकि चुनाव के मद्देनजर सीसीए थ्री में 26 लोगों का नाम प्रस्तावित किया गया है. चुनाव के मद्देनजर थानाध्यक्षों से रोज अपडेट लिए जा रहे हैं. संदिग्ध और सफेदपोशों पर भी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है.
पेपरलेस वर्क की तरफ बढ़ चुकी है पुलिस
एसपी ने कहा कि नवगछिया पुलिस पेपर लेस वर्क की ओर बढ़ रही है. एफआईआर के बाद की सभी प्रक्रियाओं को ऑनलाइन करने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. अनुसंधानक डायरी भी लिखेंगे तो ऑनलाइन अपडेट करना होगा. एसपी ने कहा कि अभी विभिन्न थानों में यह कार्य ऑपरेटर कर रहे हैं लेकिन इस माह के अंत तक इस कार्य को पुकिसकर्मी थानाध्यक्ष खुद करेंगे.