नवगछिया : पुलिस अधीक्षक नवगछिया ने रविवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान बताया कि पंचायत चुनाव को लेकर के बूथ स्तर पर तैयारी की जा रही है उन्होंने बताया कि किसी भी स्तर से पंचायत चुनाव में किसी तरह का आपराधिक घटना नहीं होने दिया जाएगा इसके लिए उन्होंने पूर्व के तैयारी के तहत इस बार भी निरोधात्मक कार्यवाही सीसीए तीन व 12 के अलावे कई तरह की कार्रवाई प्रारंभ कर दिया गया है।
उन्होंने बताया कि प्रत्येक थाने में प्रतिदिन निरोधात्मक कार्रवाई के तहत कार्रवाई प्रारंभ कर दिया गया है लाइसेंसी हथियारों का भी सत्यापन थाना स्तर पर किया जा रहा है बूथ संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील बूथों को चिन्हित करने का निर्देश सभी थानाध्यक्षों को दिया गया है जिसमें जहां पर भी फरार अपराधी हैं उसकी गिरफ्तारी या चुनाव के समय में किसी तरह की घटना का अंजाम दिया हो ऐसे अपराधियों को चिन्हित करने को कहा गया है।