नवगछिया के एसपी सुशांत कुमार सरोज ने कहा कि गिरफ्तार अपराधी पंचायत चुनाव में मतदाताओं को डराने धमकाने या उपद्रव करने की योजना बना रहे थे, अभी तक उपरोक्त बात की पुष्टि नहीं हो पायी है लेकिन इस बात स्व इनकार भी नहीं किया जा सकता है. एसपी ने कहा कि निश्चित रूप से अपराधियों की मंशा ठीक नहीं थी लेकिन पुलिस ने अपराधियों की मंशा पर पानी फेर दिया है.
मामले में और भी अपराधी शामिल हैं, जिसे चिन्हित किया जा रहा है. नवगछिया के एसपी ने कहा कि पुलिस मुस्तैद है, किसी अपराधी की अब चलने वाली नहीं है. एसपी ने आम लोगों से अपील करते हुए कहा कि अगर आपके पास शराब, अवैध हथियार या अन्य जरायम धंधे की कोई भी सूचना हो तो पुलिस के साथ अवश्य शेयर करें.