


इस्माइलपुर थाना क्षेत्र के विनोवा दियारा में बुधवार देर शाम पंचायत चुनाव में दहशत फैलाने के लिए कई चक्र गोली चली। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना मोबाइल से इस्माइलपुर पुलिस को दिया। सूचना पाकर पुलिस स्थल पर पहुंची। किंतु कोई भी व्यक्ति इस संबंध में कुछ बताने के लिए तैयार नहीं था। इस्माइलपुर थानाध्यक्ष मणि पासवान ने बताया कि गोली चलने की सूचना विनोवा इस्माइलपुर थाना की पुलिस पहुंची। किंतु गोली किसके द्वारा चलाई गई यह कोई बताने के लिए तैयार नहीं हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही हैं।
