नवगछिया : नवगछिया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय में बुधवार को मासिक अपराध गोष्ठी का आयोजन एसडीपीओ दिलीप कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गई. बैठक में एसडीपीओ ने बीते माह घटे अपराधिक घटनाओं के समीक्षा की एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए बैठक के दौरान एसडीपीओ ने थानाध्यक्षों को कांडों में फरार चल रहे अपराधियों की गिरफ्तारी करने का निर्देश दिया.
थानाध्यक्ष को थाना क्षेत्र में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाने, थाना क्षेत्रों में पेट्रोलिंग तेज करने, केस के डिस्पोजल में तेजी लाने एवं केस के अनुसंधान में ते जिला में को लेकर नए एसपी साहब के द्वारा दिए गए निर्देश का शत-प्रतिशत पालन करने का निर्देश दिया.
एसडीपीओ ने बैठक में आगामी पंचायत चुनाव को लेकर भी थानाध्यक्षों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि थानाध्यक्षों को कहा कि पंचायत चुनाव को लेकर थाना क्षेत्र में विद्वेष की भावना प्रबल रहती है ऐसी स्थिति में।अपराधिक घटनाओं के होने की संभावना बनी रहती है.
ऐसी स्थिति में थानाध्यक्ष अपने-अपने क्षेत्र में सक्रियता बढ़ाने एवं पंचायतों की हर गतिविधि पर निगरानी करने का निर्देश दिया. इसके अलावा कहीं से भी अगर किसी प्रकार की सूचना मिलती है तो उक्त बिंदु पर बारीकी से जांच करने का निर्देश दिया है। बैठक में पुलिस जिला के सभी थाना के थानाध्यक्ष एवं सर्किल के इंस्पेक्टर शामिल हुए.