


नारायणपुर – प्रखंड के नगरपारा दक्षिण पंचायत के पंचायत समिति सदस्य जयप्रकाश सिंह ने गुरुवार को वेश्म कार्यालय में बीडीओ खुशबू कुमारी से पंचायत सचिव के पंचायत में अनुपस्थित रहने को लेकर लिखित शिकायत किया है।उक्त जानकारी देते हुए पंसस ने बताया कि पंचायत में पंचायत सचिव नहीं रहने से आमलोगों को संबंधित कार्य के लिए परेशानी होती है।जिसको लेकर ग्रामीणों के द्वारा संयुक्त हस्ताक्षर युक्त आवेदन बीडीओ को दिया गया है।जिसको लेकर बीडीओ ने पंचायत सचिव से स्पष्टीकरण के साथ साथ पंचायत में पंचायत सचिव रहने का आश्वासन दिया है।

