बिहपुर:मंगलवार को बिहपुर प्रखंड के ट्रायसम भवन बिहपुर में पंसस की बैठक हुई।बैठक में बीसीओ धनश्याम प्रसाद ने कहा कि प्रखंड के झंडापुर पूरब व हरियो पैक्स में धान अधिप्राप्ति की जा रही है।किसान इन पैक्सों में धान दे सकते हें।वहीं बैठक में उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने बीसीओ से पैक्स क सदस्य बनने व बनाने को लेकर जानकारी लिया।वहीं जनप्रतिनिधियाें द्वारा पूछा गया कि राशन कार्ड बनने के बाद भी आवेदक को कार्ड नहीं मिल पाया है।इस पर एमओ सजल वत्स ने बताया कि नवगछिया अनुमडल में सभी प्रखंडों से राशन कार्ड के कुल 14 हजार आवेदन प्राप्त हुए।जिसमें सबसे अधिक चार हजार आवेदन बिहपुर से ही प्राप्त हुआ है।कार्ड का प्रिंटिंग कराया जा रहा है।जल्द ही कार्ड का वितरण हो जाएगा।एमओ श्री वत्स ने कहा कि राशन कार्ड का आधार से सीडिंग का कार्य 31 मार्च तक होगा।आधार सीडिंग नहीं कराने वालों का नाम राशन कार्ड से हट जाएगा।वहीं बीईओ रामजी राय ने हाईस्कूल व प्लस टू में चल रहहे शिक्षा संवाद कार्यक्रम को उद्देश्य के बारे में बताया।वहीं कुछ स्कूलों में शिक्षकों की कमी होने की बात पर बीईओ ने कहा कि अगले कुछ दिनों में किसी भी स्कूलों में शिक्षकों की कमी नहीं रहेगी।बीईओं ने कहा कि सरकार की ऐसी सोच है कि पैसे के अभाव में किसी की शिक्षा न रूके।प्रखंड जीविका परियोजना प्रबंधक अरूण कुमार भारती ने सतत जीविकोपार्जन समेत जीविका दीदीयों व महिला स्वाबलंबन के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया।सीडीपीओ मीना कुमारी ने बाल विकास परियोजना के अंतर्गत बच्चों व महिलाओं की सेहत व शिक्षा समेत अन्य चलाई जा रही योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया।बैठक में उपप्रमुख एनामुल,प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष मनोज लाल,
मुखिया सलाहुद्दीन,गुलजार खां,उमेश यादव,मुखिया प्रतिनिधि शिव चौधरी,पंसस अमन आनंद,धनिक सिंह,विमल शर्मा,दारोगा प्रसाद सिंह,पैक्स अध्यक्ष बैजू राजा,पंसस प्रतिनिधि राजीव उर्फ नूनू चौधरी,जावेद खां,कबीर राईन,बमबम कुमार समेत आरओ आमिर हुसैन,बीपीआरओ काजल कुमारी,प्रखंड कल्याण पदाधिकारी,प्रखंड उद्यान पदाधिकारी,पीएचईडी जेई मंटु कुमार,मनरेगा पीओ,भ्रमणशील पशु चिकित्सा पदाधिकारी आदि समेत अन्य कई विभागों के अधिकारी शामिल थे।इस बैठक की अध्यक्षता प्रमुख रीमा देवी व संचालन बीडीओ सत्यनारायण पंडित ने किया।इस बैठक में बीते बैठक के कार्य की संपुष्टि,बीपीडीपी में सम्मलित होने वाले योजनाओं पर चर्चा हुई।वहीं शिक्षा,स्वास्थ्य,सहकारिता,आपूर्ति,सामाजिक सुरक्षा,सिंचाई,बाल विकास परियोजना,पीएचईडी,मनरेगा जीविका से संबधित योजनाओं,कार्यों समेत अन्य विषयों की जानकारी संबधित विभाग के अधिकारियों द्वारा दी गई।