नवगछिया – नवगछिया प्रखंड मुख्यालय में शुक्रवार को पंचायत समिति की बैठक का आयोजन प्रखंड प्रमुख गायत्री देवी की अध्यक्षता में किया गया. मौके पर नवगछिया के प्रखंड विकास पदाधिकारी गोपालकृष्णन भी मौजूद थे. बैठक में पदाधिकारियों के अनुपस्थित रहने का मामला प्रमुखता से उठाया गया. बात सामने आई कि सीडीपीओ, आपूर्ति, अस्पताल, बिजली विभाग समेत अन्य विभागों के पदाधिकारी भी बैठक में नहीं पहुंचे.
प्रखंड विकास पदाधिकारी ने प्रतिनिधियों द्वारा उठाए गए इस मामले पर कहां की अनुपस्थिति को गंभीरता से लिया जा रहा है और सक्षम पदाधिकारी को लिखित रूप से कार्रवाई करने की अनुशंसा की जाएगी. बैठक में कई तरह के मामलों से जनप्रतिनिधियों ने पदाधिकारियों से अवगत कराया जिस पर तत्काल कार्यवाही करने का आश्वासन दिया गया.
निर्णय लिया गया कि विभिन्न योजनाओं का स्टीमेट बनाया जाएगा और नए पंचायती राज के नियम के तहत प्रखंड विकास पदाधिकारी उसके निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी होंगे. इस अवसर पर प्रखंड प्रमुख गायत्री देवी, प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि मनकेश्वर सिंह उर्फ मंटू सिंह, प्रखंड उप प्रमुख गौतम कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी गोपालकृष्णन समेत अन्य पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी देखी गयी.