सभी सुझाव पर अमल होगा: एसडीएम
नारायणपुर : भवानीपुर पंचायत के जनसंवाद में एसडीम नवगछिया ने कहा कि हर समस्या का गंभीरता से निदान होगा। एसडीएम उत्तम कुमार ने कहा कि जनसंवाद का उद्देश्य जन कल्याणकारी योजना को बताना, सुधार की आवश्यकता है तो सुझाव लेकर उसका निराकरण करना है। सोमवार को आयोजित जनसंवाद में उन्होंने कहा कि सुझाव को विभाग स्तर पर भेजा जाएगा। जिला स्तर पर समीक्षा की जाएगी इसके बाद निराकरण होगा। सभी शिकायत को मुख्यमंत्री सचिवालय तक भेजा जाएगा। एक-एक शिकायत और एक-एक विभाग को बारीकी से गंभीरता के साथ सुना जाएगा। चाहे कोई भी शिकायत हो, सुझाव हो उसको दूर करने का प्रयास होगा। भवानीपुर पंचायत के जन संवाद कार्यक्रम में सोमवार को पंचायत सरकार भवन की सुविधा से वहां के पंचायतवासी मरहूम हैं।इसका पोल खुल गया। पूर्व व्यापार मंडल अध्यक्ष प्रसून सिंह गंगा ने कहा कि पंचायत सरकार भवन बनकर तैयार है लेकिन यहां जो सुविधा सरकार के द्वारा मुहैया कराया गया है उस सरकारी सुविधा का लाभ लोग नहीं ले पा रहे हैं। अभी भी आंचल और प्रखंड कार्यालय काम करवाने के लिए यहां के लोग दौड़ लगा रहे हैं। विद्यालय की चहारदिवारी विहीन है। पानी निकासी का समुचित उपाय पंचायत में नहीं है। पीने योग्य शुद्ध पानी नहीं मिलता है। हरिओ से सतीश नगर तक कोसी बाँध तो बन गया है लेकिन किसानों को फसल ढुलाई में काफी परेशानी होती है। स्वास्थ्य उपेंद्र भवानीपुर में 24 घंटे डॉक्टर का उन्होंने मांग किया।
गांव में कई जगह रास्ता अतिक्रमित हो गया है इसको अतिक्रमण मुक्त करवाने का भी मांग रखा गया। चौकीदार की भी प्रतिनियुक्ति गांव में हो इसका भी मांग रखा गया। सेवानिवृत शिक्षक सनातन प्रसाद सिंह ने सरकारी कार्यों की सराहना करते हुए पंचायत में जो समस्या व्याप्त है उस समस्या को बताया गया। भवानीपुर पंचायत सरकार भवन में जन संवाद कार्यक्रम का संचालन नारायणपुर बीडीओ खुशबू कुमारी ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन युवा समाजसेवी नीरज सिंह ने किया। अनुमंडल कृषि पदाधिकारी राजेश कुमार सिंह ने किसानों के हित में चलाए जा रहे बीज वितरण, वर्मी कंपोस्ट, जैविक खेती, दलहन योजना, जैविक खाद का प्रयोग, मोटे अनाज के बारे में विस्तार से बताय। एडीएसओ सजल कुमार वत्स ने पीडीजएस दुकान से मिलने वाले लाभ के बारे में बताया। जनसंवाद में बीडीओ खुशबू कुमारी, सीओ मनीष कुमार सेठ, सीडीपीओ सगुफ्ता यासमीन, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर विनोद कुमार, पीएचडी जेई मंटू कुमार, बिजली विभाग के जेई विकास कुमार, प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी प्रमोद यादव, एमओ कृष्णानंद, मुखिया ममता कुमारी, समिति सदस्य अरुण दास, सरपंच शंकर रजक, समाजसेवी नीरज सिंह, नीरज सिंह,व्यापार मंडल के प्रखंड अध्यक्ष गौतम सिंह, मंटू यादव आदि थे।