5
(1)

नवगछिया – भागलपुर जिले में त्रिस्तरीय पंचायत उपचुनाव को लेकर विभिन्न प्रखंडों में मतगणना की प्रक्रिया संपन्न कर ली गयी है. उपचुनाव होने के बावजूद भी पंचायतों के आमलोगों की दिलचस्पी इस चुनाव में थी. सुबह से विभिन्न प्रखंडों में लोग जमा हो गए थे. मालूम हो कि अधिकांश जगहों पर वार्ड सदस्य का पद पर चुनाव संपन्न हुआ था. वार्ड सदस्य को अब अपना विकास का कोटा है. जबकि दूसरी तरफ किसी भी पंचायत का एक भी वार्ड सदस्य वार्ड क्षेत्र सहित पंचायत की राजनीति में अहम सहभागिता दिखाते हैं,

इसी कारण लोगों की दिलचस्पी उपचुनाव में भी देखी गयी. दूसरी तरफ प्रत्याशियों ने भी जीत के लिये कोई कोर कसर नहीं छोड़ी थी. अधिकांश जगहों पर प्रत्याशी सामने सामने थे तो कुछ जगहों पर त्रिकोणीय संघर्ष भी देखा गया. जिले के वरीय पदाधिकारी हर पल की गतिविधि पर नजर बनाए हुए थे. कहीं से किसी भी तरह का विवाद सामने नहीं आया है. देर शाम सभी प्रखंड मुख्यालय में जीत का जश्न देखा गया तो जीत से चुके प्रत्याशियों के समर्थक निराश हो कर घर लौटे. जबकि पूरे जिले में अधिकांश सीटों पर महिलाओं ने कब्जा जमाया है.

खगड़ा से किरण और तेतरी से अमित विजयी

नवगछिया – नवगछिया प्रखंड के तेतरी के वार्ड नंबर नौ और खगड़ा के वार्ड नंबर छः में हुए वार्ड सदस्य पद के लिये उपचुनाव में क्रमशः अमित कुमार पंडित और किरण कुमारी को निर्वाचित घोषित किया गया है. निर्वाची पदाधिकारी गोपाल कृष्णन ने जानकारी देते हुए बताया कि खगड़ा पंचायत के वार्ड नंबर छः में वार्ड सदस्य पद से कुल पांच प्रत्याशी मैदान में थे. किरण कुमारी ने 186, लक्ष्मी कुमारी ने 119, रूबी देवी ने 106, रूपा देवी ने 88 और अनिता देवी ने 77 मत प्राप्त किये हैं जबकि तेतरी पंचायत में अमित कुमार पंडित को 162 और दरोगी साह को 115 मत प्राप्त हुए हैं.

Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 5 / 5. Vote count: 1

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: