


31 मार्च को निकलेगा निशान यात्रा
नवगछिया में रामनवमी के शुभ अवसर पर पंचमुखी बालाजी धाम नवादा में 21 विद्वानों द्वारा नवाह परायण हनुमान चालीसा एवं सुंदरकांड का पाठ किया जा रहा हैं । यह कार्यक्रम 30 मार्च तक चलेगा एवं 31 मार्च को नवगछिया के श्री गोपाल गौशाला एवं विभिन्न स्थानों से निशान शोभायात्रा निकाली जाएगी । यह निशान शोभायात्रा पंचमुखी बालाजी धाम नवादा जाएगी ।

भक्तों के लिए मंदिर प्रशासन द्वारा प्रसाद की व्यवस्था की जा रही हैं । वहीं मंदिर कमेटी के व्यवस्थापक शंकर बाबा ने बताया कि भागलपुर जिले के भक्तों को पंचमुखी धाम नवादा में अपार आस्था है । भक्तगण सामान्यतः लगभग रोज ही श्री पंचमुखी बालाजी धाम में दर्शन करनें को आते है । दशमी को नवगछिया के विभिन्न जगहो से रामनवमी के शुभ अवसर पर विशाल शोभायात्रा लेकर भक्तजन पंचमुखी धाम आते हैं .

और अपना निशान पंचमुखी बालाजी को अर्पण कर आशीर्वाद प्राप्त करते हैं । निशान शोभायात्रा को लेकर नवगछिया अनुमंडल के भक्तगण सेवा देने में तत्पर रहते हैं । निशान लिए भक्तों के लिए रास्ते में शीतल जल शर्बत फलाहार एवं फूलों की बारिश शानदार मनमोहक झांकी आकर्षण का केंद्र रहता है । साथ ही जय श्री राम के नारे से पुरा नवगछिया अनुमंडल दशमी के दिन गुंजायमान रहता है ।
