


भागलपुर विधायक सह कांग्रेसU विधानमंडल दल कर नेता अजित शर्मा की माँ जनक दुलारी देवी पंचतत्व में विलीन हो गयी। बरारी गंगा घाट पर अंतिम संस्कार की प्रक्रिया पूरी हुई। बड़े बेटे अजित शर्मा ने मुखाग्नि दी। बता दें कि उनकी मां लम्बे समय से बीमार चल रही थी। कल देर रात उन्होंने भीखनपुर स्थित आवास पर अंतिम सांस ली।
