नवगछिया: मंगलवार को पांचवें चरण के चुनाव में प्रखंड के चार पैक्सों में मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ। मतदान सुबह सात बजे से शुरू होकर अपराह्न साढ़े चार बजे तक चला। सुबह से ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की भीड़ जुटने लगी थी, और उम्मीदवारों के समर्थक मतदाताओं को वोटर लिस्ट में नाम और क्रमांक खोजने में मदद कर रहे थे।
हालाँकि, कुछ स्थानों पर उम्मीदवारों के समर्थकों के बीच मामूली विवाद की स्थिति बनी, लेकिन प्रशासन की सतर्कता और निगरानी से कोई बड़ी घटना नहीं हुई और चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न हुआ। चुनाव अधिकारी लगातार मतदान की स्थिति का जायजा लेते रहे।
मुख्य मतदान केंद्रों पर मतदान का विवरण इस प्रकार है:
- नारायणपुर प्राथमिक कृषि साख समिति के मध्य विद्यालय नवटोलिया में कुल 1750 मतदाताओं में से 875 ने मतदान किया।
- नगरपारा दक्षिण पैक्स के पैक्स गोदाम नगरपारा दक्षिण में 863 मतदाताओं में से 582 ने वोट डाले।
- बैकुंठपुर पैक्स के पैक्स गोदाम बैकुंठपुर में 1686 मतदाताओं में से 632 ने मतदान किया।
- भ्रमरपुर पैक्स के कन्या मध्य विद्यालय भ्रमरपुर में 1765 मतदाताओं में से 824 ने मताधिकार का प्रयोग किया।
इस प्रकार, चुनाव का निष्पक्ष और शांतिपूर्वक संचालन हुआ और मतदाताओं ने बढ़-चढ़कर मतदान में भाग लिया।