


नवगछिया : राष्ट्रीय सेवा योजना, जी बी कॉलेज, नवगछिया इकाई के द्वारा सात दिवसीय विशेष शिविर के पांचवे दिन वृद्धाश्रम सह आश्रय स्थल ,नवगछिया में कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ ऊषा शर्मा के नेतृत्व में एवं स्वयंसेवकों द्वारा प्रौढ़ शिक्षा सह साक्षरता अभियान चलाया गया एवं फल का वितरण किया गया। दूसरे सत्र में स्वयंसेवकों को आर्ट एंड क्राफ्ट की ट्रेनिंग दी गई। इस अवसर पर स्वयंसेवक शिवानी, प्रणव,अभिलाषा,कुसुम,निकिता, लक्ष्मी, नुपुर, शिवम,निशा,मोनिका,करीना,आंचल, मनीषाआदि मौजूद थे।

