भागलपुर के जोकसर थाना क्षेत्र में हुई दुखद घटना
भागलपुर के जोकसर थाना क्षेत्र के रेड क्रॉस रोड के पास एक दुखद घटना घटी, जहां 14 वर्षीय किशोर उज्जवल कुमार पांचवीं मंजिल से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। उज्जवल मोतिहारी जिले का निवासी था और अपनी फुआ के बेटे के शादी समारोह में शामिल होने के लिए भागलपुर आया था।
घटना के समय वह अपने परिवार से दूर अपार्टमेंट की छत पर खेल रहा था। रेलिंग न होने के कारण वह संतुलन खो बैठा और नीचे गिर गया। गिरने के बाद परिजनों ने उसे तत्काल मायागंज अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतक उज्जवल कुमार के शव को मायागंज अस्पताल में छोड़कर परिवार के सदस्य वहां से फरार हो गए थे, लेकिन पुलिस के आने के बाद वे अस्पताल लौट आए। इस मामले की जानकारी SSP आनंद कुमार को होने पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। जोकसर थाना अध्यक्ष ने बताया कि मामले की जांच जारी है और परिजनों से पूछताछ की जा रही है।
घटना के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। इस हादसे ने शादी समारोह की खुशियों को मातम में बदल दिया है।