


नारायणपुर – प्रखंड मुख्यालय में बीडीओ कार्यालय वेश्म में गुरूवार को बीडीओ हरिमोहन कुमार ने पंचायतों की योजना को लेकर पंचायत सचिवों के साथ बैठक किया.जिसमें उपस्थित सचिवों को वित्तीय वर्ष 2022-23 एवं 2023-24 के सभी ग्राम पंचायतों का योजना को जीपीडीपी में इंट्री कराने का निर्देश दिया.डब्लूपीयू के निर्माण में पंद्रहवीं वित्त मेटेरियल पेमेंट किया जा रहा है.लेवर का पेमेंट मनरेगा से किया जा रहा है.गंगा ग्राम के सभी पंचायतों को 31 मार्च तक ओडीएफ पल्स करना व लोहिया स्वच्छता एप्पस पर डाटा अपडेट का निर्देश दिया हैं. मौके पर स्वच्छता समन्वयक अमित शर्मा व पंचायत सचिव रामविलास दास सहित अन्य लोग मौजूद थे.
