भागलपुर/निभाष मोदी
3 करोड़ की लागत से भागलपुर में 25 जगहों पर बन रहे पंडाल
भागलपुर में दुर्गा पूजा इस बार बेहद खास है, दुर्गा पूजा को भव्य बनाने को लेकर जगह-जगह तैयारियां शुरू कर दी गई है, इस वर्ष दुर्गा पूजा 26 सितंबर से प्रारंभ हो रहा है और 5 अक्टूबर तक रहेगी। आयोजन समिति के लोग पूजा पंडाल को भव्य बनाने में लगे हुए हैं ,पंडाल को भव्य रूप देने के लिए अलग-अलग जगहों से कलाकारों को बुलाया गया है जो पंडाल को आकर्षक बना रहे हैं।
इस बार भागलपुर में कई आकर्षक पंडाल बन रहे हैं, इस बार जुवक संघ मारवाड़ी पाठशाला में अयोध्या का श्री राम मंदिर, आदमपुर चौक पर हल्दिया का दुर्गा मंदिर, सत्कार क्लब कचहरी चौक पर कोलकाता का दक्षिणेश्वर काली, मुंदीचक गढ़िया में केदारनाथ मंदिर, बड़ी खंजरपुर में कर्नाटक के नंदीकेश्वर मंदिर ,मंदरोजा में दिल्ली के लक्ष्मी नारायण मंदिर बनाने की तैयारी जोरों पर है।इस बार माँ दुर्गा की प्रतिमा भागलपुर में बन रहे पंडालों में भारतवर्ष के विभिन्न मंदिरों में बिराजेगी ।
इस बार के दुर्गा पूजा में भागलपुर में जुवक संघ के द्वारा तीस लाख रुपये कि खर्च से अयोध्या के बने श्री राम मंदिर आकर्षण का केंद्र बनेगा। इस बार दुर्गा मां भागलपुर में बने अयोध्या के श्रीराम मंदिर में विराजेगी। दरअसल मारवाड़ी पाठशाला में भव्य राम मंदिर का निर्माण किया जा रहा है। पंडाल को राम मंदिर अयोध्या का स्वरूप दिया जा रहा है। बंगाल के मेदनीपुर के 50 कारीगर पंडाल को बनाने में जुटे हैं। 110 फिट लम्बा और 75 फिट ऊंचा पंडाल का निर्माण कराया जा रहा है। माँ दुर्गा की भव्य प्रतिमा भी बनाई जा रही है। मारवाड़ी पाठशाला में जुवक संघ द्वारा हर वर्ष अलग अलग स्वरूप के पंडाल का निर्माण कराया जाता है जिसे देखने भागलपुर समेत आसपास के कई जिलों के लोग पहुँचते हैं। पंडाल का हर खंभा और मोड़ पर राम मंदिर की छटा दिखेगी।
दुर्गा पूजा में इस बार भागलपुर के कई क्षेत्रों में श्रद्धालुओं के पंडाल पहुंचते ही उन्हें महसूस होगा कि वे तीर्थ स्थल पहुंच गए हैं। अदभुत विहंगम दृश्य को देख वे अध्यात्म और भक्ति के रस में सराबोर नजर आएंगे। हर जगह भव्य पंडाल का निर्माण तेजी से किया जा रहा है। पूरे भागलपुर क्षेत्र में 25 जगहों पर पंडाल तैयार किए जा रहे हैं जिसमें तकरीबन तीन करोड़ रूपए पंडालों पर खर्च किए जाने की संभावनाएं जताई गई हैं, शहर में 70 जगहों पर दुर्गा पूजा होगी।