0
(0)

निभाष मोदी, भागलपूर

भागलपूर सुल्तानगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत पैन गांव में श्री श्री 108 श्री राम कथा ज्ञान महायज्ञ का आयोजन मार्च मे होने जा रहा है जिसको लेकर आज अजगैबीनाथ के उत्तरवाहिनी गंगा तट से यज्ञ समिति पैन के द्वारा भव्य कलश शोभायात्रा निकाला गया जिसमें घोड़ा ,डीजे एवं हजारों हजार की संख्या में महिलाएं, युवा, बुजुर्ग सम्मिलित हुए कलश यात्रा में कुल 5551 कलश मे गंगा जल भरकर कुमारी कन्या एवं

महिलाएं पाव पैदल सुल्तानगंज से यज्ञ स्थल पर पहुंचे सबसे आगे महायज्ञ के मुख्य यजमान गोकर्ण प्रसाद केसरी प्रधान कलश लेकर आगे आगे चल रहे थे उसके बाद श्रद्धालुओं के हुजूम थी कथा वाचिका के रूप में देवी रत्ना मनी शास्त्री.भोपाल एवं कथावाचक ध्रुव दास जी महाराज एवं महायज्ञ आचार्य विजय दास जी महाराज का पदार्पण श्री अयोध्या धाम से हो रहा है साथ ही इस महायज्ञ में भव्य मेले का भी आयोजन किया गया है जिसमें ब्रेक डांस टावर झूला टोरा झूला मौत का कुआं एवं मीना बाजार मेले का मुख्य आकर्षक केंद्र है

Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: