नवगछिया अनुमंडल कार्यालय के समीप हुई थी मंगलवार शाम सड़क दुर्घटना
नवगछिया नगर थाना क्षेत्र के अनुमंडल कार्यालय के समीप एन एच 31 के किनारे पानी भरे गड्ढे में तैरती स्कॉर्पियो से एक युवक का शव नवगछिया पुलिस ने बरामद किया है। मृत युवक की पहचान गोपालपुर थाना क्षेत्र के हरनाथचक निवासी शैलेंद्र मंडल के 17 वर्षीय पुत्र सन्नी कुमार के रूप में की गई है। शव के सर एवं शरीर पर कई जख्म के निशान हैं। पुलिस को यह शव बुधवार की सुबह 7 बजे बरामद हुआ है। जबकि स्कॉर्पियो बीते मंगलवार की देर शाम पानी भरे गड्ढे में गयी थी जिससे दो युवक जो घायल की स्थिति में थे का अनुमंडलीय अस्पताल में प्राथमिक ईलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए मायागंज रेफर कर दिया गया था ।
घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार स्कॉर्पियो में सवार तीन चार युवक नवगछिया से मकनपुर चौक की तरफ आ रहा था, इसी क्रम में अनुमंडल कार्यालय के सामने अनियंत्रित होकर स्कॉर्पियो पानी भरे गड्ढे में जा गिरा । इस दुर्घटना में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों ने दोनों को इलाज के लिए नवगछिया अनुमंडल अस्पताल पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को बेहतर इलाज के लिए भागलपुर स्थित जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज मायागंज रेफर कर दिया। जबकि एक युवक स्कॉर्पियो में ही फंसा रह गया जिससे युवक की स्कॉर्पियो के अंदर ही मौत हो गई। घायल व इलाजरत युवक गोपालपुर थाना क्षेत्र के हरनाथचक निवासी राहुल कुमार यादव एवम साहूटोला भवानीपुर निवासी विकास कुमार है।
बरामद शव का नवगछिया में नहीं हुआ पोस्टमार्टम
तैरती स्कॉर्पियो से बरामद युवक के शव का पोस्टमार्टम नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में नहीं हो सका। इस संबंध में नवगछिया अनुमंडल अस्पताल के चिकित्सक ने बताया कि शव पानी में रहने के कारण काफी फुल गया था। साथ हीं बॉडी के अंदर भी पानी चला गया था, जिसके कारण उसे पोस्टमार्टम हेतु जेएलएमसीएच मायागंज रेफर कर दिया। जहां देर शाम तक पोस्टमार्टम नहीं हो पाया था।
परिजन जता रहे हैं हत्या की आशंका
नवगछिया नगर थाना अध्यक्ष भरत भूषण के अनुसार 17 वर्षीय युवक सन्नी कुमार की मौत प्रथम दृष्टया दुर्घटना ही प्रतीत हो रहा है। परंतु परिजन इस दुर्घटना को एक सोची समझी साजिश बता रहे हैं। उन्हें आशंका है कि सन्नी की मौत दुर्घटना में नहीं बल्कि साजिश के तहत हत्या की गई है। परिजनों के द्वारा हत्या का कारण रुपयों का लेनदेन बताया जा रहा हैं। रुपया लेनदेन को लेकर सन्नी एवं अन्य दो साथियों के बीच विवाद चल रहा था।
कहते हैं नवगछिया नगर थानाध्यक्ष
नवगछिया नगर थानाध्यक्ष भरत भूषण ने इस घटना के संबंध में बताया कि युवक की मौत दुर्घटना से ही प्रतीत हो रहा है। लेकिन अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगा क्योंकि शव का अभी तक पोस्टमार्टम नहीं हो पाया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या का सही कारणों का पता चलेगा। हालांकि घटना संदेहास्पद स्थिति में हुई है और युवक की मौत बंद गाड़ी के अंदर हुई है, इसलिए इसकी अभी जांच की जा रही है। जबकि परिजनों के द्वारा अभी तक किसी भी प्रकार का लिखित आवेदन नहीं दिया गया है। अगर परिजन किसी के विरुद्ध लिखित आवेदन देते हैं तो आगे की कार्रवाई की जाएगी। परिजनों ने पुलिस को बताया कि सन्नी दो व्यक्ति के साथ मंगलवार को घर से निकला था। जिसके बाद बुधवार की सुबह उसकी मौत की खबर हीं मिली।