नवगछिया। गोपालपुर थाना क्षेत्र के पोखरिया गांव में किसान श्याम कुमार साह की पानी मोटर चोरी होने का मामला सामने आया है। इस संबंध में श्याम कुमार ने गोपालपुर थाने में आवेदन देकर आवश्यक कार्रवाई की मांग की है।
श्याम कुमार ने बताया कि बीती रात खेत में पटवन करने के बाद मोटर बंद कर वे घर लौट आए। करीब एक घंटे बाद जब मोटर के लिए बने घर को देखने गए तो मोटर गायब मिली। उन्होंने बताया कि गांव के ही दो लोगों को हथियार का भय दिखाकर मोटर खोलते और पास में रखे पैसे लेकर भागते देखा।
पीड़ित ने थाने में आवेदन देकर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।