


गोपालपुर के तिनटंगा करारी के गौरी शंकर मंडल का अठारह वर्षीय पुत्र मुकेश कुमार पंजाब के भिंडी से तीन मार्च को तिनटंगा करारी स्थित घर के लिये चला.परन्तु वह अबतक घर नहीं पहुंचा है.जिस कारण परिजन परेशान हैं.पिता ने इस बारे में गोपालपुर थाना व नवगछिया जीआरपी में लिखित आवेदन देकर मदद की गुहार लगाई है.
