पंजाब नेशनल बैंक नवगछिया के दलाल अमित पंडित के द्वारा रूपया गबन किया गया। इस संबंध में नवगछिया थाना के तेतरी निवासी कारे मंसुरी की पत्नी जुमली खातुन ने आदर्श थाना नवगछिया में प्राथमिकी दर्ज करवाई है। जुमली खातुन ने पुलिस को बताई कि नो जून वर्ष 2021 को पंजाब नेशनल बैंक तेतरी में मैं 40 हजार रूपये जमा करने पंजाब नेशनल बैंक नवगछिया गई थी। तेतरी गांव के ही बैंक में उपस्थित दलाल अमित पांडे ने मेरे हाथ से रूपया ले लिया। मुझे रसीद देकर बोला कि आपका रूपया जमा हो गया है। मैैं बिल्कूल निरक्षर हूं। इसके बाद मेने दूसरी बार 33 हजार रूपये जमा करने बैठक गई थी।
फिर वही व्यक्ति ने रूपये लेकर एक हजार रूपये का रसीद रोहित के नाम से दे दिया। जब मेने यह रसीद अन्य लोगों को दिखाकर जानकारी ली तो पता चला कि मेरे साथ जालसाजी हुई है। तब जाकर मैने दलाल अंमित पांडित से पूछताछ किया। उसको कहने के बाद उसने 37 हजार रूपया मेरे खाता में चढ़ा दिया। जिसका कोई रसीद मुझे नहीं दिया गया। लेकिन वहां मौजूद लोगों ने मेरा पासबुक देखकर बताया कि आपका रूपया 37 हजार आपके खाते पर जमा हो गया है।
वह रूपया मुझे भतीजे ने दिया था। उसे कुछ दिन बाद बैंक से निकाल भतीजा को दे दिया। छह सितंबर को मुझे रूपये की जरूरत हुई तो मैं बैंक में रखे हुए 40 हजार रूपये निकालने गई। तब मुझे पता चला कि बैंक में 40 हजार रूपया की जगह 20 हजार रूपये ही जमा है । अमित पंडित ने 40 हजार रूपये की बजाय 20 हजार रूपये ही जमा किए थे। जब फिर अमित से इस संबंध में पूछताछ किया तो उसने मेरा गला दबाकर जान से मारने की धमकी दिया। जिसका साक्ष्य सीसीटीवी फुटेज में भी देखा जा सकता है। नवगछिया थानाध्यक्ष भारत भूषण ने बताया कि मामले की प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है।