भागलपुर/ निभाष मोदी
भागलपुर,देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा देश में डिजिटल इंडिया के तहत कई कार्य किए जा रहे हैं। वही बैंक भी अब लगातार डिजिटल इंडिया के तहत कार्य में लगा हुआ है। इसी दौरान आज पंजाब नेशनल बैंक के मुख्य शाखा में ई ओटीएस सेवा की शुरुआत की है। कार्यक्रम का उद्घाटन पंजाब नेशनल बैंक के सहायक महाप्रबंधक के द्वारा हरा झंडा दिखाकर ई ओटीएस सेवा की शुरुआत की गई।
जिसमें लाभुकों को मोबाइल बैंकिंग के तहत दस लाख तक के लोन मोबाइल बैंकिंग के तहत तुरंत दिए जाएंगे। वही देश में कोरोना के बाद जो व्यापारी और किसान अपना लोन नहीं चुका पाए हैं उनके लिए भी वन टाइम सेटेलमेंट योजना की शुरुआत की गई है। अधिकारी ने बताया कि मोबाइल से लोन की सुविधा किसी बैंक ने पहली बार शुरुआत की है और डिजिटल इंडिया के तहत आम लोगों को ज्यादा से ज्यादा सहूलियत मिल सके इसको लेकर बैंक लगातार कार्य कर रहा है।