नवगछिया – जब गश्ति गाड़ी की पुलिस ने दुकानदार को जगा कर पंखा देना चाहा तो वह नहीं उठे. सड़क किनारे हीं दुकान की बरामदा पर पंखा रखा था. कोई पंखा चुरा ने ले इस सुरक्षा की दृष्टि से पंखा को थाना ले आकर रखा गया था. जैसे हीं दुकानदार पंखा लेने आए उससे एक हस्तलिखित प्राप्ति की आवेदन लेकर दे दिया गया. पुलिस द्वारा पंखा चोरी का आरोप लगाते हुए जो खबर चला रहे हैं वह बिल्कुल गलत है. वायरल वीडियो एक बहाना बताया गया है. कहां वायरल हुआ है कोई दिखा नहीं रहे। जिसने भी किसी को भेजा है वह पर्सनल नंबर पर भेज कर झूठी अफवाह फ़ैलाने की कोशिश की है.
पंखा चोरी करने के मामले में थानाध्यक्ष ने कहा || GS NEWS
नवगछिया बिहार भागलपुर October 2, 2022Tags: pankha chori