नवगछिया के गोपालपुर थाना क्षेत्र के हरनाथचक गांव में सोमवार की रात हुई जमीन कारोबारी पप्पू यादव की हत्या मामले में पुलिस चार संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. मालूम हो कि पप्पू यादव को अज्ञात अपराधियों ने घर से बुलाकर गोली मार दी थी. पुलिस ने संदिग्धों को देर रात ही हिरासत में ले लिया था. हालांकि, अभी तक परिजनों ने पुलिस को प्राथमिकी हेतु आवेदन नहीं दिया है.
मृतक पप्पू यादव का शव पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया है. मिली जानकारी के अनुसार मृतक पप्पू यादव का आपराधिक इतिहास रहा है. गोपालपुर थाना में हत्या, रंगदारी, चोरी की तीन प्राथमिकी दर्ज है और जेल भी जा चुका था. फिलहाल जमानत पर बाहर था. गोपालपुर थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि परिजनों ने अभी तक किसी तरह का आवेदन नहीं दिया है.जिस कारण मामला दर्ज नहीं किया जा सका है. पुलिस पूरे मामले पर पैनी नजर रख रही है.