नवगछिया के हरनाथचक के पप्पू यादव की हत्या मामले में बुधवार को पत्नी गुड़िया देवी के आवेदन पर नौ नामजद व तीन चार अज्ञात पर गोपालपुर थाने में मामला दर्ज किया गया है. आवेदन के अनुसार सोमवार की रात को गुड़िया देवी अपने पति पप्पू यादव व अपने बच्चों के संग टीवी देख रही थी. राजीव सिंह ने फोन कर पति को बुलाया. पति के पीछे-पीछे मेरी पुत्री प्रियदर्शनी भी गयी. बजरंगबली स्थान मोबाइल टावर के पास पहले से घात लगा कर हरनाथचक के राजकिशोर यादव, राजेश यादव, विरन यादव, मुन्ना यादव, सैदपुर गोढ़ियारी का विकास सिंह, किशनगंज जिले के ठाकुरगंज के उत्तम सिंह, प्रकाश सिंह, शैलेश सिंह, तीन-चार अज्ञात लोग खड़े थे.
मेरे पति के वहां पहुंचने पर सभी लोग गाली गलौज करते हुए मेरे पति से कहने लगे कि उचित सिंह की पानी वाली जमीन तुमने क्यों खरीदी. पति बोले कि जरूरत से खरीदी है. राजकिशोर यादव ने आदेश दिया कि देखते क्या हो. हमलोगों से पंगा लिया है, गोली मार दो. इस पर राजेश यादव, मुन्ना यादव, राजकिशोर सिंह, विकास सिंह, उत्तम सिंह व शैलेश सिंह ने अपने हाथ में रखे कट्टे से दनादन गोली मार मेरे पति को गंभीर रूप से घायल कर दिया. अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया इलाज के लिए ले जाने पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. इस दौरान हेम नारायण सिंह भी घायल हो गया. थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है. कुछ लोगों को गिरफ्तार भी किया गया. अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.