बिहार सरकार द्वारा निशुल्क कोचिंग के तहत बीपीएससी एवं एसएससी की तैयारी के लिए कुशल शिक्षकों द्वारा दिया जाएगा ओबीसी के 60 छात्रों को मार्गदर्शन
निभाष मोदी, भागलपुर।
तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय परिसर स्थित प्राक प्रशिक्षण केंद्र में बिहार सरकार द्वारा संचालित निशुल्क कोचिंग का आयोजन किया गया है। इसमें पिछड़ा और अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग प्राक परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र के तहत् बीपीएससी और एसएससी की तैयारी के लिए प्रेरणा एवं मार्गदर्शन देते हुए छात्रों के सत्र की पढ़ाई के साथ-साथ उन्मुखी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आज तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में निशुल्क कोचिंग का उद्घाटन एवं वर्ग का शुभारंभ किया गया। इस कार्यक्रम के आयोजक प्राक परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के तहत हुआ। एसडीओ धनंजय कुमार ने अपने संबोधन में अपना अनुभव साझा किया और कहा यहां के जितने बच्चे हैं सबों में ऊर्जा है। और उम्मीद है अच्छा मार्गदर्शन रहेगा तो बच्चे बीपीएससी और एसएससी क्रैक करेंगे और अपने भागलपुर का नाम रोशन करेंगे। कार्यक्रम में भागलपुर के एसडीओ धनंजय कुमार, जिला कल्याण पदाधिकारी श्याम प्रसाद यादव, विभाग के विभागाध्यक्ष डॉक्टर गजाधर मंडल, रवि भूषण चौधरी, प्रोफेसर अरविंद कुमार साह ,प्रोफेसर विजेंद्र कुमार के अलावे एवं सभी शिक्षक व दर्जनों छात्र-छात्राएं मौजूद थे।