भयमुक्त वातावरण में विधानसभा चुनाव संपन्न कराने को लेकर नवगछिया पुलिस प्रशासन स्तर से कवायद तेज कर दी है. अपराधियों पर नकेल कशने को लेकर पुलिस जिला नवगछिया विभिन्न इलाके में पैरा मेलेट्री व स्थानीय थाना स्तर के जवानों से के द्वारा संयुक्त रूप से अपराधियों के धरपकड़ के लिए रणनीति के तहत छापेमारी की जा रही है. रविवार को नवगछिया थाना क्षेत्र के नगरह पंचायत व कोशी दियारा इलाके में अवर निरीक्षक राजकुमार सिंह व पैरा मेलेट्री के दो दर्जन से अधिक की संख्या में जवानों ने फ्लैग मार्च किया. इस दौरान कोशी तटीय इलाकों में पुलिस पदाधिकारी व पैरामिलिट्री जवानों ने अपराधियों की धड़पकड़ के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया इस दौरान पुलिस पदाधिकारियों ने लोगो को भयमुक्त वातावरण में मतदान करने की अपील की. इसके अलावा नवगछिया के सभी थाना क्षेत्रों में देर रात तक रोको टोको अभियान चलाया जा रहा. इस अभियान से अपराधियों में हड़कंप मचा है. नवगछिया एसपी स्वपन्ना जी मेश्राम सड़कों पर उतरकर उन्होंने सघन वाहन चेंकिग चलाने का निर्देश दिया है. लगातार पुलिस की सक्रियता से फरार अपराधी गिरफ्तार हो रहा है,अपराधियों के पास से हथियार, जिंदा कारतूस साथ ही चुनाव के समय नोट पकड़ने में सफलता मिली है. पुलिस शराब माफियाओं के ऊपर कारवाई के लिए लगातार छापेमारी अभियान चला रही है. एसडीपीओ दिलीप कुमार ने कहा कि विधानसभा चुनाव को लेकर स्थानीय थाना स्तर व पैरा मिलेट्री जवानों द्वारा फ्लैग मार्च किया जा रहा है. कोसी तटीय दियारा इलाके में अपराधियों पर नकेल कसने के लिऐ छापेमारी तेज है, असमाजिक तत्वों पर कारवाई की जा रही है पुलिस की सक्रियता से कई सफलता मिली है.