


नारायणपुर : मौजमाबाद वार्ड नंबर नौ में शिवधारी सुखदेव उच्च विद्यालय मौजमा-गनौल के नजदीक हनुमान मंदिर परिसर में बने नव निर्मित शिवालय में शिव – पार्वती व अन्य देवताओं की प्रतिमा स्थापित कर प्राण प्रतिष्ठिता पूजनोत्सव कार्यक्रम मंगलवार को कलश यात्रा के साथ शुभारंभ होगा. वार्ड सदस्य मुकेश कुमार चौधरी ने बताया कि प्राण प्रतिष्ठिता पूजनोत्सव मंगलवार को कलश यात्रा के साथ शुरू होकर शुक्रवार को पूर्ण होगा. जिसको लेकर आयोजकों ने बैठक कर पूर्ण तैयारी पूरी कर ली है.

