परवत्ता थाना के गरैया में ऑटो दुर्घटनाग्रस्त होने से आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। घायलों में साहू परवत्ता खगड़ा निवासी जर्नादन मंडल के पुत्र कन्हैया कुमार, खरीक थाना के नवादा निवासी संतोष कुमार के पुत्र चंदन कुमार, शत्रुघन भगत की पत्नी मुन्नी देवी, राजेंद्र भगत के पुत्र संतोष कुमार, पूर्णिया जिला के भवानीपुर थाना के माधव नगर निवासी नंदकिशोर भगत की पत्नी नूतन देवी हैं, परवत्ता थाना के खगड़ा निवासी पप्पु मंडल की पत्नी मंगली देवी है। सभी घायलों को स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल नवगछिया पहुंचाया। टेम्पो भागलपुर से नवगछिया आ रही थी। इसी दौरान खगड़ा के पास सड़क किनोर बिजली के पोल से टकरा गई।