


नवगछिया – प्रभात खबर के स्थापना दिवस पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से पौधरोपण किया गया. इस अवसर पर अभविप के कार्यकर्ता अनुज चौरसिया ने कहा प्रभात खबर ने काफी कम समय में जनता का विश्वास हासिल किया है. स्थानीय, प्रादेशिक और राष्ट्रीय खबरों में प्रभात खबर का कोई जोड़ नहीं है. इस अवसर पर अनुज चौरसिया, राहुल राजपाल, सिकन्दर राम,सोनु कुमार, नितिश कुमार, बंटी कुमार, चंदन कुमार, गौतम कुमार अन्य भी मौजूद थे.

