नवगछिया : पर्चा में मिली जमीन पर दखल दिलाने को लेकर एसडीओ को आवेदन देकर इस्माइलपुर के मल्लिक ने मांग की. बताया कि हम लोगों की जमीन 2009 में गंगा नदी के कटाव में विलीन हो गयी थी. हम लोग स्कूल की जमीन पर झोपड़ी बना कर रह रहे थे. अब गांव के लोग स्कूल की जमीन से हटाना चाहते हैं. हम लोगों को बसोबास के लिए जमीन का पर्चा मिला था. उस पर दबंगों का कब्जा है. इस्माइल के सीओ जमीन की मापी भी करायी. जमीन अब भी दबंगों के कब्जे में है. पर्चे में मिली जमीन को मुक्त करवाने की मांग की.
पर्चा में मिली जमीन पर दखल दिलाने की मांग GS NEWS
नवगछिया बिहार भागलपुर May 5, 2024Tags: Parcha me