नवगछिया – पर्चे में मिली एक एकड़ 35 डिसमिल जमीन पर दखल दिखवाने की मांग को ले कर इस्माइलपुर निवासी सुधिया देवी और उसके परिजनों ने तीन घंटे तक इस्माइलपुर अंचल कार्यालय में जम कर हंगामा किया है. ग्रामीणों द्वारा किये जा रहे हंगामे को देख इस्माइलपुर के सीओ रोहित कुमार भी गुस्से में आ गए और उन्होंने हंगामा करने वाले लोगों को जम कर फटकार लगायी.
अंततः इस्माइलपुर सीओ ने मामले में विधिवत कार्रवाई करने का आश्वासन दिया जिसके के लोगों ने अपना प्रदर्शन समाप्त किया. सुधिया देवी ने कहा कि पर्चे में उनलोगों को एक एकड़ 35 दिसमिक जमीन दिया गया है. उक्त जमीन पर पूर्व में उनलोगों का दखल भी था लेकिन पिछले दिनों उनकी जमीन पर दूसरे लोगों ने कब्जा यह कह कर कब्जा जमा लिया कि उनलोगों ने उक्त जमीन का कबाल लिया है.
सुधिया देवी और उसके परिजनों ने कहा कि उक्त जमीन सरकार द्वारा जीविकोपार्जन के लिये दिया गया था, इस जमीन का कबला नियमतः वैधानिक नहीं है. सुधिया देवी ने कहा कि के मामले को लेकर वरीय पदाधिकारियों के पास जाएंगी. इधर इस्माइलपुर के सीओ ने कहा कि मामले में विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही है.