0
(0)

नवगछिया : केंद्र सरकार द्वारा लाए गए कृषि विधेयक के विरोध में पूर्व घोषित भारत बंद कार्यक्रम का नवगछिया में मिलाजुला असर रहा. वाम दलों एवं राजद नेताओं ने नवगछिया में विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान भाकपा माले नेताओं ने नवगछिया बस स्टैंड के समीप 20 मिनट तक एनएच 31 को जाम कर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान भाकपा माले नेताओं व कार्यकर्ताओं ने नवगछिया के जीरो माइल चौक से जुलूस निकाला. वहां से पैदल मार्च करते हुए एव नारे लगाते हुए  जाएगा जो नवगछिया के मुख्य बाजार तक पहुंचकर किसान विरोधी कानून का विरोध जताया।

मौके पर भाकपा माले के जिला सचिव विंदेश्वरी मंडल, गौरीशंकर राय, भाकपा माले के प्रखंड कमेटी सदस्य, रवी मिश्र, वकील मंडल, प्रमोद मंडल,राजकिशोर यादव, गुरदेव सिंह, जयप्रकाश शर्मा, रामचरण मंडल, शंकर पोद्दार, त्रिवैनी शर्मा , अमीर राम,मनोरंजन कुमार सहित सैकड़ों की संख्या में माले कार्यकर्ता मौजूद थे. इधर प्रदेश के आह्वान पर राजद किसान प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष अरुण कुमार यादव की अध्यक्षता में केंद्र सरकार द्वारा पारित किसान विरोधी कृषि विधेयक के खिलाफ शुक्रवार को नवगछिया में राजद समर्थकों द्वारा जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया. इस दौरान विरोध प्रदर्शन करते हुए राजद समर्थक राजद कार्यालय नवगछिया से निकलकर पूरे नगर का भ्रमण करते हुए अनुमंडल कार्यालय नवगछिया पहुंचे.

जिसके साथ दर्जनों ट्रैक्टरों पर किसान एवं महिलाओं सहित राजद समर्थकों की भीड़ जुटी रही. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में जिलाध्यक्ष अलख निरंजन पासवान, ज़िला प्रधानमहासचिव संजय मंडल, युवा नेता शैलेश यादव उपस्थित हुए. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष अलख निरंजन पासवान ने कहा कि यह बिल पूरी तरह किसान विरोधी है. जिला प्रधान महासचिव संजय मंडल ने कहा कि सरकार को कोरोना काल में यह विधेयक बिल्कुल नहीं लाना चाहिए था. युवा नेता युवा नेता शैलेश यादव ने जोरदार तरीके से प्रदर्शन में नारेबाजी करते हुए केंद्र एवं राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा.  विरोध प्रदर्शन के बाद राजद के पदाधिकारियों ने महामहिम राष्ट्रपति के नाम अनुमंडलाधिकारी ई अखिलेश कुमार को ज्ञापन सौंपकर इस किसान विरोधी बिल को रद्द कराने का मांग किया.  विरोध प्रदर्शन कार्यक्रम के दौरान जिलाध्यक्ष अलख निरंजन पासवान, जिला प्रधान महासचिव संजय मंडल, युवा नेता शैलेश यादव, जिला प्रवक्ता विश्वास झा, आपदा प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष अशोक यादव, महिला जिला अध्यक्ष अभिलाषा कुमारी, किसान प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष अरुण कुमार यादव, किसान उपाध्यक्ष रामविलास सिंह, अल्पसंख्यक जिलाध्यक्ष मो० मोहिउद्दीन, जिला उपाध्यक्ष सुजीत मंडल, जिला सचिव विभूति भूषण, अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव विक्रम मंडल, नगर अध्यक्ष तनवीर बाबा, नवगछिया प्रखंड अध्यक्ष अधिवक्ता हिमांशु यादव, इस्माइलपुर प्रखंड अध्यक्ष लड्डू दास, संतोष यादव, नीरज यादव, अरुण यादव भवानी, नीरज भगत, संतोष मंडल, रंजीत रोशन, शालू यादव, पूर्व जिला परिषद रीता यादव, रतन मंडल, मुन्ना मंडल, जिला सचिव महेश फौजी, सौगंध साह, राम नरेश यादव, शुभम यादव सहित सैकड़ों राजद कार्यकता मौजूद थे.

Aapko Yah News Kaise Laga.

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

Share: