जदयू जिला नवगछिया के मुख्य प्रवक्ता कुमार मिलन सागर ने बताया कि बिहार प्रदेश जनता दल यूनाइटेड के निर्देशानुसार दिनांक 15 अगस्त 2023 को पार्टी के द्वारा सभी पंचायतों से संबंधित पंचायत के पंचायत अध्यक्ष की देखरेख में अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के टोला में अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के बुजुर्ग व्यक्ति से झंडोत्तोलन कराया जाएगा । झंडोत्तोलन के उपरांत पार्टी के निर्देशानुसार **ग्राम संसद एवं सद्भाव की बात ** कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जिसमें पार्टी के द्वारा उपलब्ध कराए गए पर्चा को बांटा जाएगा तथा पार्टी के सर्वमान्य नेता माननीय यशश्वी मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में बिहार सरकार के द्वारा आमजनों के हित में किए गए कार्यों की विस्तृत चर्चा की जाएगी। इसके बाद दिनांक 16 अगस्त से दिनांक 31 अगस्त 2023 तक लगातार सभी गांवों में ग्राम संसद एवं सद्भाव की बात कार्यक्रम पार्टी द्वारा चलाया जाएगा। प्रवक्ता मिलन सागर ने बताया कि इस कार्यक्रम में सभी माननीय सांसद( वर्तमान/ पूर्व ) सभी माननीय विधायक( वर्तमान/ पूर्व) सभी माननीय विधान परिषद सदस्य( वर्तमान/ पूर्व) सभी राज्यपरिषद के सदस्य, मूल पार्टी तथा प्रकोष्ठों के सभी बूथ अध्यक्ष, बूथ सचिव, सभी पंचायत अध्यक्ष एवं पंचायत कार्यकारिणी के सदस्य, सभी प्रखंड अध्यक्ष एवं प्रखंड कमिटी के पदाधिकारीगण, सभी जिलाध्यक्ष एवं जिला कमिटी के पदाधिकारीगण इस जिले से संबंधित सभी प्रदेश एवं राष्ट्रीय स्तर के पदाधिकारीगण, पार्टी के प्रमुख साथियों तथा शुभचिंतकों एवं पार्टी के प्रति समर्पित सम्मानित जनप्रतिनिधि भाग लेंगे।
प्रदेश जदयू द्वारा पूरे बिहार में ग्राम संसद एवं सद्भाव की बात कार्यक्रम चलाया जाएगा – जिला मुख्य प्रवक्ता मिलन सागर ||GS NEWS
नवगछिया बिहार भागलपुर August 13, 2023Tags: Pardesh j d u dwara