नवगछिया प्रखंड के मध्य विद्यालय बोड़वा के प्रभारी प्रधानाध्यापक नवीन झा के द्वारा बीते बुधवार को शराब पीकर विद्यालय आने के मामले में भागलपुर के जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार ने संज्ञान लिया है। मिडिया में बाते सामने आने पर शिक्षक के ऊपर बर्खास्तगी की तलवार लटक गई है। उन्होंने कहा है कि प्रभारी प्रधानाध्यापक के विरुद्ध ग्रामीणों के द्वारा और मीडिया से जो बातें सामने आई है इसके आलोक में शिक्षक को नवीन झा को निलंबित नहीं बल्कि विभाग के द्वारा बर्खास्त किया जाएगा।
बताते चलें कि मंगलवार को मध्य विद्यालय बोड़वा के प्रभारी प्रधानाध्यापक के द्वारा शराब पीकर विद्यालय आने और शराब के नशे में अशोभनीय व्यवहार करने के विरुद्ध ग्रामीणों के द्वारा बवाल काटा गया था। जिसके बाद ग्रामीणों के द्वारा ही परबत्ता पुलिस को बुलाया गया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने प्रभारी प्रनाध्यापक नवीन झा को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। इसके बाद नवगछिया स्थित अनुमंडल अस्पताल में शिक्षक की जांच कराई गई तो वहां शराब पीने की पुष्टि हुई। जिसके बाद पुलिस के द्वारा उनके ऊपर बिहार मध् निषेध अधिनियम के अंतर्गत मामला अंकित करते हुए घटना के दूसरे दिन गुरुवार को न्यायालय को सौंप दिया गया।
प्रधानाध्यापक द्वारा शराब पीकर विद्यालय आने के मामले में डीईओ ने लिया संज्ञान ||GS NEWS
नवगछिया बिहार भागलपुर February 8, 2024Tags: Pardhanaadhyapak