इंटर स्तरीय लतरा नवटोलिया विद्यालय के छात्राओं ने डेढ़ घंटे किया सड़क जाम, दोनों छोर पर लगी गाड़ियों की लंबी कतार, लोग परेशान एवं हल्कान
नवगछिया से तिनटंगा करारी जाने वाली सड़क पर श्री राम नारायण दुनीलाल इंटर स्तरीय लतरा, नवटोलिया विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने सोमवार को विद्यालय की लचर व्यवस्था के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सड़क पर उतर आए। लगभग डेढ़ घंटा सड़क को जाम कर दिया। इस क्रम में आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया। सड़क के दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी कतार लग गई। आक्रोशित विद्यार्थियों ने बताया कि विद्यालय के प्रभारी शिक्षक दीनानाथ राम सिर्फ छात्रों को परेशान करते हैं। छात्र एवं छात्रा सत्यम कुमार, साक्षी कुमारी ,गुलशन कुमार अन्य ने बताया कि नवम और दशम का छात्रवृत्ति पोशाक एवं साइकिल राशि पैसा नहीं मिला है।
पिछले वर्ष फॉर्म ऑनलाइन के करने के नाम पर पैसा भी विद्यालय के प्रभारी द्वारा लिया गया। उसके बाद ऑनलाइन नहीं किया है। तीन महीने के बाद हम लोग विद्यालय से भी निकल जाएंगे। सरकार द्वारा दी जा रही लाभ से सभी छात्र-छात्रा वंचित रह जाएंगे। जिसकी जानकारी भी दिए लेकिन इस पर कोई निदान नहीं किये। इसलिए सड़क जाम करना पड़ा। सड़क जाम की जानकारी मिलते ही गोपालपुर के अंचल अधिकारी रोशन कुमार, स्थानीय थाना के दरोगा शिवानंद सहनी,अजीत कुमार दलबल के साथ पहुंचकर उग्र छात्र एवं छात्राओं को समझा बुझा कर कड़ी मशक्कत मामला शांत कराया। वही मौके पर पहुंचे जिला शिक्षा विभाग के कार्यक्रम पदाधिकारी को छात्राओं ने आवेदन देकर समस्या से अवगत कराया।
जिस पर कार्यक्रम पदाधिकारी ने कहा कि इसमें विद्यालय के प्रभारी शिक्षक की लापरवाही है। जिसकी जांच के बाद कार्रवाई भी की जाएगी।आप लोगों के भी समस्या का निदान होगा।विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक दीनानाथ राम ने बताया कि नवम छात्र के लिए 23- 24 सत्र के आवेदन गोपालपुर बीआरसी के कंप्यूटर ऑपरेटर को को दे दिए थे।लेकिन,समय रहते अद्यतन नहीं हुआ। जिस कारण समस्या हुई है। जिसका समाधान हो जाएगा। मौके पर आजाद हिंद मोर्चा के नेता राजेंद्र यादव ने पहुंचकर विद्यालय की व्यवस्था का विरोध किया। उन्होंने बताया कि विद्यालय में भारी भ्रष्टाचार है। खामियाजा बच्चों को भुगतना पड़ रहा है।इसमें प्रधानाध्यापक को निलंबित करनी की मांग की है।नहीं तो हम आंदोलन के लिए बाध्य हो जाएंगे।