नारायणपुर – प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय पछियारी टोला रायपुर में आए दिन प्रधानाध्यापक एवं शिक्षक के बीच विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है।यहॉ वर्षो से नियम को ताक पर रखकर विद्यालय के शिक्षकों की मनमानी चरम पर है।अनुशासन के नाम पर शिक्षक प्रधानाध्यापक के बीच बराबर तु तू मे मैं के साथ गालीगलौज एवं मारपीट पर उतारू हो जाते है। ग्रामीणों की शिकायत है की विद्यालय में शिक्षक मोबाईल फोन पर हमेशा व्यस्त रहते है।और विद्यालय से बच्चे को शिक्षक गुटका खरीदने दुकान भेजते है। शिक्षक प्रधानाध्यापक के बीच आपसी वर्चस्व को लेकर हमेशा विद्यालय परिसर में दोनों के बीच विवाद होते रहता है।
आक्रोशित होकर ग्रामीण द्वारा तालाबंदी कर शिक्षक को तबादला कर अन्यत्र विद्यालय भेजने की मांग की गई वावजूद स्थानीय पदाधिकारी की शिथिलता से विधालय की समस्या जस से तस बनी हुई है।जिससे विद्यालय के बच्चे पर पठन-पाठन प्रभावित हो रहा है।इधर विद्यालय के प्रधानाध्यापक मो अकरम अली ने प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी नारायणपुर को शिक्षक चंदन कुमार के विरुद्ध आवेदन देकर कार्यवाई की मॉग की है।आवेदन में प्रभारी प्रधानाध्यापक ने बताया है की शिक्षक चंदन कुमार प्रायः लेट से विधालय आना और समय से पहले विद्यालय से जाना दिनचर्या बना लिया है।
विद्यालय के बच्चे के साथ पठन-पाठन में रूची नहीं रखना आम बात है।बच्चे द्वारा सवाल किए जाने पर डांट-फटकार देना और आक्रोशित होकर धुप में खड़ा कर प्रिसमेंट देते है।ग्रामीणों द्वारा पठन-पाठन के बारे में सवाल जवाब करने पर विवाद कर मारपीट पर उतारू हो जाते है। बीआरपी द्वारा विद्यालय निरिक्षण के दौरान विधालय के बच्चे द्वारा शिक्षक के विरुद्ध शिकायत करने पर शिक्षक द्वारा पुछे जाने पर बीआरपी को शिक्षक द्वारा चुप रहने की सलाह दिया जाता है। जिससे आक्रोशित होकर शिक्षक ने शिकायत का आरोप लगाते हुए विवाद कर गाली-गलौज का आरोप लगाते हुए आवेदन में कार्रवाई की मॉग की है। आए दिन विवाद से भयभीत प्रभारी प्रधानाध्यापक ने स्थानीय थाना भवानीपुर ओपी में आवेदन देकर जॉच कर कानुनी कार्यवाई की मॉग की है।