


प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व योजना के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गोपालपुर में शनिवार को 183 गर्भवती माताओं की जांच कर आयरन व कैलशियम की दवा दी गई। रतनगंज गोपालपुर की अंजनी कुमारी को 6.8 ग्राम, रतनगंज की कंचन देवी को 6.6 ,नवटोलिया बोचाही की मौसम देवी को 6.6 ग्राम, गोसाईंगाँव की सरिता कुमारी को 6.8 ग्राम हेमोग्लोबीन पाया गया है। सभी गर्भवती की जांच भागलपुर से आई डा. कुंदन रानी ने किया। लैब टेकनीशियन सहित बडी संख्या में एएनएम वगैरह इसको सक्रिय योगदान दिया।
