


भागलपुर : 24 फरवरी को भागलपुर में प्रस्तावित प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर युद्ध स्तर पर काम चल रहा है। गुरुवार को जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी और वरीय पुलिस अधीक्षक हृदय कांत ने भागलपुर हवाई अड्डा परिसर में बनाए जा रहे कार्यक्रम स्थल, हेलीपैड, मंच और पार्किंग स्थल का मुआयना किया।
इस दौरान उपविकास आयुक्त प्रदीप कुमार सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी सदर धनंजय कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नगर अजय कुमार चौधरी, कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल, कार्यपालक अभियंता लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग, कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण विभाग भी मौजूद थे।

प्रशासन ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सभी व्यवस्थाओं को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए हैं। यह आयोजन ऐतिहासिक होने के कारण सभी तैयारियां अत्यंत महत्वपूर्ण हैं, ताकि प्रधानमंत्री के दौरे के दौरान कोई भी असुविधा न हो।

